top of page

घुड़सवार पुरस्कार / Ghudsavar Prize

घुड़सवार पुरस्कार एक वर्ष के मई से अगले वर्ष के अप्रैल अंत तक हिंदी में ऑनलाइन प्रकाशित कविताओं के लिए खुला है। यानी द्वितीय घुड़सवार पुरस्कार के लिए वे कवितायेँ योग्य होंगी जो १ मई २०२४ एवं ३० अप्रैल २०२५ के बीच प्रकाशित हुई हों। 

इस पुरस्कार के लिए केवल पत्रिका का सम्पादक ही कविताओं को मनोनीत कर सकता है। एक पत्रिका अधिकतम ३ कविताओं को मनोनीत कर सकती है इस पुरस्कार के लिए। सभी कवितायेँ पहली बार प्रकाशित हुईं कवितायेँ होनी चाहिए। सम्पादक को कविता पूर्ण रूप से, साथ ही पत्रिका एवं प्रकाशन की सम्पूर्ण जानकारी (प्रकाशन दिनांक, कवि एवं प्रकाशन को संपर्क करने के ज़रिये, वगैरह) एवं वह लिंक जहां कविता को पढ़ा जा सकता है, यह सब कुछ आगे दिए गए ईमेल पते पर "Ghudsavar Prize Submission" शब्दों को विषय-वस्तु (subject field) में रख कर ३१ जुलाई तक भेजें : prize@ghudsavar.com


कोई एक कविता प्रथम पुरस्कार ज़रूर जीतेगी, लेकिन अगर पर्याप्त मात्रा में अच्छी एंट्रीज हैं, तब द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर भी पुरस्कार दिए जाएंगे। अगर हिंदी साहित्य के अन्य प्रेमी एवं ज्ञाता इस पुरस्कार का निर्णय लेने में योगदान देना चाहें, तो मुझे संपर्क करें, मैं प्रसन्न हूँगा, लेकिन इस शुरूआती दौर में अब तक मैं ही इकलौता पारखी हूँ। 

घुड़सवार के सम्पादक की तरह मैं भी घुड़सवार में प्रकाशित होने वाली कविताओं में से १-३ कविताओं को मनोनीत करूंगा, लेकिन सभी मनोनीत कविताओं को एक ही दृष्टि से पढूंगा, बिना किसी का पक्षपात करे। मेरा कोई सगा-सम्बन्धी इस पुरस्कार के लिए योग्य नहीं हो सकता।

प्रथम पुरस्कार जीतने वाली कविता को १०० डॉलर दिए जाएंगे, लेकिन अगर मैं पत्रिका के लिए और धनराशि जुटा पाटा हूँ, तो यह बढ़ भी सकती है। 
द्वितीय पुरस्कार को ३० डॉलर, एवं तृतीय पुरस्कार को २० डॉलर दिए जाएंगे। 


पुरस्कार जीतने वाले रचनाकारों को धनराशि भेजने के लिए उनका PayPal अकाउंट होना चाहिए, नहीं तो उनकी कविता पुरस्कार तो जीतेगी पर धनराशि मैं नहीं भेज पाऊंगा। 

पुरस्कारों की घोषणा १४ सितम्बर को की जायेगी। यानी प्रथम घुड़सवार पुरस्कार की घोषणा १४ सितम्बर २०२५ तक की जायेगी। 

भविष्य में मैं सभी घुड़सवार पुरस्कार पाने वाली रचनाओं के संकलन को प्रिंट में प्रकाशित करने का सपना रखता हूँ, रचनाकार की अनुमति से, और अगर ऐसे प्रकाशन में पर्याप्त दिलसचस्पी दिखती है।

Ghudsavar Prize is open for Hindi poetry published online between 1 May and 30 April of a year. Nominations can only be sent by editor of a magazine, with complete details and the nominated poems (up to 3). If you are an author, please ask your publication's editor to nominate your poem. Entries have to be sent by 15 July to prize@ghudsavar.com with "Ghudsavar Prize Submission" in the subject line. Results will be announced on or around 14 September. 

For the second Ghudsavar Prize, eligibility period of publication will be 1 May 2024 to 30 April 2025, and entries have to be sent by 31 July 2025. Nominations for the inaugural prize will be announced in August 2025, and prizewinners declared at the end of August 2025 or in September 2025.

First prize is USD100, second prize is USD30, and third prize is USD20.

bottom of page