top of page

Submissions - Hindi poetry

समय के अभाव के कारण यह पत्रिका इस वक़्त सिर्फ़ कविता के लिए खुली है - विस्तार से सबमिशन (submission) के दिशा-निर्देश आपको नीचे मिलेंगे। लेकिन पहले हम इस बारे में बात कर लेते हैं कि किस प्रकार की कविता मैं पसंद नहीं करता और किस प्रकार की कविता की मैं अपेक्षा करता हूँ। 

 

क्या न भेजें

उपदेशात्मक, शब्दों का आडम्बर लेकिन कोई चेतना नहीं, गद्य को केवल लाइन तोड़कर पद्य बना देना और कविता समझना, पद्य जिसे गद्य की शैली में लिखा गया हो ("prose poetry") 

 

क्या भेजें

किसी ढर्रे का अनुसरण नहीं कीजिये। नए प्रयोग करिये, अपने संस्मरण, अपनी कल्पना, अपने वातावरण को छोटा या तुच्छ नहीं मानिये, उनकी कहानियां सुनाइये अपने काव्य के द्वारा। सृजनात्मक रहिये। क्यों न आप हिंदी में एक हाइकू लिखें ? या एक नयी शैली को जन्म दें ?

यदि आपको कुछ नया चमत्कार करने की तलब हो पर सूझ कुछ रहा ना हो, तो इन 'प्रॉम्प्ट्स' से प्रेरित हो सकते हैं कुछ नवीन लिखने के लिए।

 

कुछ अन्य बातें ध्यान रखने के लिए -

 

१. हिंदी-उर्दू की बहस में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं। जो भाषा एक हिंदी-भाषी आदमी समझ सकता है, वही इस पत्रिका की भाषा होगी। यानी, दोनों इंतज़ार और प्रतीक्षा बढ़िया हैं। 

 

२. किसी शब्द को लिखने का क्या एक ही सही तरीका है, इसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं - उदाहरण के तौर पर, चाँद या चांद, ज़्यादा या ज्यादा। जब तक कि पढ़ने वाला समझ रहा है चाँद और सूरज को, तब तक उसका मन टटोला जा सकता है। मन को टटोलना, मन में कुछ भड़काना, मन में किसी नए या दबे विचार को उखाड़ना - यही इस पत्रिका की ख़्वाइश है। 

 

३. यह कभी-कभी होता है हिंदी में कि कई लोग किसी एक शब्द को पुल्लिंग मानते हैं, कई और उसे स्त्रीलिंग मानते हैं। ऐसा हिंदी में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी के शब्दों के साथ बहुत होता है : कई लोग सिस्टम को पुल्लिंग मानेंगे, पर कुछ लोग उसे स्त्रीलिंग की तरह बोलते हैं। इसलिए, ऐसी जगहों पर मैं उदार रहूंगा। मुख्य यह है कि कविता में कोई विशेष शब्द और कोई लय बैठते हैं कि नहीं। हर बात और अंदाज़ का अपना तोल होता है।

४. घुड़सवार में प्रकाशित की जाने वाली चुनिंदा कविताएं घुड़सवार पुरस्कार ("Ghudsavar Prize") की पात्र होंगी। १०० डॉलर का वजन रखने वाला यह पुरस्कार घुड़सवार के बाहर प्रकाशित की जाने वाली कविताओं के लिए भी खुला है। इस पुरस्कार के बारे में 'Ghudsavar Prize' पन्ने पर आपको अधिक जानकारी मिलेगी। 

हिंदी की कविता भेजने के दिशा-निर्देश ("submission guidelines for Hindi poems"):

१. केवल १ से ३ कविताएं (1-3 poems) भेजें। प्रत्येक कविता में अधिकतम ८० (80) पंक्तियाँ हों। सबमिशन हमेशा खुले हैं, जब तक कि इस सबमिशन पन्ने पर अन्यथा न कहा गया हो।

 

२. कविता इस ईमेल (email) पर भेजें : submissions@ghudsavar.com

ईमेल के विषय-वस्तु ("subject field") में "Hindi poetry submission - अपना नाम" लिखें। (उदाहरण के तौर पर "Hindi poetry submission - अंकुर")

३. कविता ईमेल के अंदर ही लिखी होने चाहिए, अटैचमेंट (attachment) में नहीं। किसी अटैचमेंट को नहीं खोला जाएगा। बहुत छोटे फॉन्ट का इस्तेमाल नहीं करें, मेरी भी आप जैसी ही आँखें होंगी। ("poems should be in the email body, not as an attachment")

ईमेल में अपनी यह जानकारी भी दें - पूरा नाम, वह नाम जिस से आप अपनी कविता को प्रकाशित करवाना चाहते हैं (अगर वह आपके असल नाम से अलग है तो), आपका ईमेल या फ़ोन जैसे कॉन्टैक्ट करने के तरीक़े, एवं आपके सोशल मीडिया लिंक्स (social media links)। आप अपना १०० शब्दों तक सीमित एक संक्षिप्त परिचय ("short bio") भी दे सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।

यह सारी जानकारी भी ईमेल के अंदर ही होने चाहिए, अटैचमेंट के ज़रिये नहीं।

४. केवल वे कवितायें भेजें जो कहीं भी इस से पहले प्रकाशित न हुई हों। लेकिन केवल सोशल मीडिया पर प्रकाशित हिंदी कविताएं आप भेज सकते हैं। ("only poems that have never been published before, but poems published only on social media are allowed")

 

५. अगर आपने कविता को कहीं और भी भेजा हो, तो बताएं, और अगर मेरी हाँ से पहले उस अन्य जगह से हाँ आ जाए, तो तुरंत ही मुझे सूचित करिये। ("simultaneous subs allowed, but let me know immediately if accepted elsewhere")

एक सबमिशन काल में एक ही एंट्री (यानि १-३ कविताओं की एक एंट्री) की अनुमति है। सबमिशन काल ये हैं - जनवरी-अप्रैल, मई-अगस्त और सितम्बर-दिसंबर। ("multiple entries in one submission period not allowed")

६. कविता आपकी अपनी कृति होनी चाहिए ("your own work")। न ही कहीं से उठाया गया सामान होना चाहिए, न ही ChatGPT या किसी अन्य generative AI tool की मदद ली हुई होने चाहिए। ऐसा पाए जाने पर, आपका नाम आगे तक के लिए ब्लैकलिस्ट हो सकता है। 

किसी भी कॉपीराइट उल्लंघन या किसी दुसरे की कृति की चोरी / उठाईगिरी की कोशिश भर्तस्नीय है, और ऐसा पाए जाने पर आप हमें इसके बारे में ज़रूर सूचित करें। पत्रिका सभी पर विश्वास के आधार पर चलती है। इस पत्रिका को किसी भी कॉपीराइट उल्लंघन का ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। 

७. अगर आपकी कविता को पत्रिका में प्रकाशन के लिए चुना जाता है, तो पत्रिका आपकी कविता को सिर्फ़ सर्वप्रथम प्रकाशित करने का  विश्वव्यापी अधिकार लेगी। आपकी कविता हमेशा आपकी ही रहेगी, और इस पत्रिका में प्रकाशित होने के बाद, आप स्वच्छंद हैं अपनी कविता को कहीं और प्रकाशित करवाने के लिए। लेकिन इस पत्रिका में सबसे पहले प्रकाशित होने का श्रेय ज़रूर दीजियेगा जब आपकी कविता पुनः कहीं प्रकाशित हो।

हर चुनी गयी कविता के लिए उसके कवि को १० डॉलर (USD10) की मामूली धन राशि प्रदान की जायेगी, अगर उसको पैसे भेजने का कोई विश्वस्त रास्ता है तो (उदाहरण के तौर पर PayPal)।

 

आपकी प्रकाशित कविता को पत्रिका की वेबसाइट पर हमेशा देखा जा सकेगा, और कविता का पत्रिका के सोशल मीडिया लिंक्स पर भी प्रचार किया जा सकता है। ये अधिकार हमेशा पत्रिका के पास रहेंगे।

 

८. तीन हफ़्तों के भीतर जवाब दे दिया जाएगा। अगर आपको तीन हफ़्तों के भीतर उत्तर नहीं मिला है, तब मुझ से संपर्क कर सकते हैं। कृति को फिर भेजने की ज़रुरत नहीं है। 

ध्यान रहे कि अगर आपने सब्मिशन के दिशा-निर्देश का पालन ठीक से नहीं किया है, तब शायद आपको मेरा जवाब नहीं मिलेगा।

 

९. कविताओं का मेरा चयन मेरे अपने वर्तमान स्वाद की भी एक झलक है, इसलिए ऐसा नहीं है कि चयन न होने पर आपको मायूस होना चाहिए। कृपया इस बारे में मुझे नहीं लिखें, और अपना व्यवहार हमेशा शालीन रखिये। हाँ, अगर आप या आपकी कविता किसी कामयाबी को हासिल करते हैं, तो मुझे भी ज़रूर बताएं, ताकि मैं भी पत्रिका के सोशल मीडिया लिंक्स पर इनका प्रचार कर सकूं अगर मुनासिब हुआ तो।

bottom of page